जयपुर :प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. चुनाव समिति ने कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाने पर सहमति प्रदान की है. उसके बाद खींवसर का मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. शुक्रवार को खींवसर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल अपना पर्चा दाखिल करेंगी.
RLP ने इस सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को उम्मीदवार बनाया है. अब कनिका का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी से होने वाला है. इसके साथ यह भी तय हो गया है कि हनुमान बेनीवाल ने अपने गढ़ की इस सीट पर परिवार के सदस्य को टिकट देने की परंपरा को जारी रखा है. इसके पहले साल 2019 में हुए उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल खींवसर से विधायक निर्वाचित हुए थे. गौरतलब है कि 2023 के चुनाव में खुद हनुमान बेनीवाल एक करीबी मुकाबले में इस सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. बाद में लोकसभा चुनाव में नागौर से सांसद निर्वाचित होने के बाद वे दिल्ली चले गए और यह सीट खाली हो गई.