राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: खींवसर से कनिका बेनीवाल RLP की उम्मीदवार, हनुमान बेनीवाल ने पत्नी को बनाया प्रत्याशी - KHINWSAR ASSEMBLY BY ELECTION

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में खींवसर से कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है.

हनुमान बेनीवाल ने पत्नी को बनाया प्रत्याशी
हनुमान बेनीवाल ने पत्नी को बनाया प्रत्याशी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 6:54 PM IST

जयपुर :प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. चुनाव समिति ने कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाने पर सहमति प्रदान की है. उसके बाद खींवसर का मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. शुक्रवार को खींवसर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल अपना पर्चा दाखिल करेंगी.

RLP ने इस सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को उम्मीदवार बनाया है. अब कनिका का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी से होने वाला है. इसके साथ यह भी तय हो गया है कि हनुमान बेनीवाल ने अपने गढ़ की इस सीट पर परिवार के सदस्य को टिकट देने की परंपरा को जारी रखा है. इसके पहले साल 2019 में हुए उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल खींवसर से विधायक निर्वाचित हुए थे. गौरतलब है कि 2023 के चुनाव में खुद हनुमान बेनीवाल एक करीबी मुकाबले में इस सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. बाद में लोकसभा चुनाव में नागौर से सांसद निर्वाचित होने के बाद वे दिल्ली चले गए और यह सीट खाली हो गई.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: खींवसर, सलूंबर और चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबला, झुंझुनू में लड़ाई को रोचक बना सकते हैं गुढ़ा

हनुमान के सामने RLP का गढ़ बचाने की चुनौती :खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से प्रत्याशी के ऐलान के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. बीजेपी ने बेनीवाल के पुराने सहयोगी रहे रेवंतराम डांगा को यहां से दोबारा मौका दिया है. 2023 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल को उन्होंने कड़ी चुनौती दी थी. इसी तरह से कांग्रेस की ओर से पूर्व आईपीएस सवाई सिंह चौधरी की पत्नी डॉक्टर रतन चौधरी चुनाव मैदान में है. जिसके कारण इस बार हनुमान बेनीवाल के लिए इस सीट पर अपने विजय अभियान को जारी रख पाना पहले जितना आसान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details