उपचुनाव पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Video ETV Bharat Jaipur) जयपुर:राजस्थान में भले ही 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन प्रदेश में सियासी पारा बयानों के जरिए गर्म है. कांग्रेस 7—0 के साथ जीत का दावा कर रही है, वहीं भाजपा ने इनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही कहा है कि भाजपा इस बार गठबंधन सहित उनकी 6 सीटें भी कांग्रेस से छीन लेगी.
भाजपा के मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उप चुनाव की तैयारी करने का कांग्रेस को अधिकार है, लेकिन उनके सपने इस बार पूरे होने वाले नहीं. युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर को लेकर राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत राज्यभर में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्त की एक-एक बूंद प्रदेश की जनता के लिए समर्पित है.
पढ़ें: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जौनपुरिया का दावा: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार
कांग्रेस गठबंधन की 6 सीटें भी छीन लेंगे: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस को भी तैयारी करनी चाहिए. यह उनका मामला है, उस पर हम कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. सबको अपनी-अपनी तैयारी करने का अधिकार है, लेकिन वह इस बार कितनी ही तैयारी कर लें, उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर भाजपा का कमल खिलने वाला है. मदन राठौड़ ने कांग्रेस की ओर से 7—0 के साथ जीत के दावों पर कहा कि कांग्रेस कितने ही दावे कर ले, लेकिन इस बार उनके दावे पूरे होने वाले नहीं हैं. वह 07 की बात कर रही है, हम तो इस बार उनके गठबंधन की 6 सीटों को भी उनसे छीन लेंगे. राठौड़ ने कहा कि 7 सीटों पर चुनाव होने, उनमें से एक सलूंबर सीट पर पहले से ही भाजपा के विधायक थे. इस बार सलूंबर ही नहीं, बल्कि अन्य छह सीटों पर भी भाजपा की जीत होगी. इस बार हम कांग्रेस से उनके खाते की 6 सीटों को भी छीन लेंगे. राठौड़ ने कहा कि चौरासी और खींवसर में कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में नहीं था, लेकिन उनका गठबंधन था. इसलिए हम यह मानते हैं कि सभी 6 सीटों पर कांग्रेस मैदान में थी, इसलिए जिन सात सीटों पर उपचुनाव होंगे, वह सभी इस बार बीजेपी के खाते में आएगी.
मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है. उनके जन्मदिन पर सेवा कार्य के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के इस मौसम में अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है, ऐसे में युवा मोर्चा की पहल पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के लिए अपने रक्त की एक-एक बूंद समर्पित करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: 7 सीटों पर उपचुनाव: कांग्रेस में मंथन, रंधावा ने केजरीवाल को बताया भाजपा की बी टीम, भाजपा नेताओं के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
तीन दिन तक रक्तदान शिविर:युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा संपूर्ण प्रदेश में प्रत्येक जिला स्तर पर 19 सितंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत युवा मोर्चा के जयपुर शहर इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए सुबह से ही युवाओं में उत्साह रहा. युवा मोर्चा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया, जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.