राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

14 फरवरी को उदयपुर आएंगे असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रपति के साथ जाएंगे बेणेश्वर धाम - बेणेश्वर धाम

Assam Governor Gulabchand Kataria Rajasthan Visit, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 14 फरवरी को उदयपुर प्रवास पर आएंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम भी जाएंगे. यहां से वापस आकर फिर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Assam Governor Gulabchand Kataria
Assam Governor Gulabchand Kataria

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 8:33 PM IST

उदयपुर.असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का 14 फरवरी को दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर आएंगे. इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगीं, जहां से दोनों डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 15 फरवरी को जनसुनवाई करेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम : कटारिया 14 फरवरी को प्रातः 9:25 पर उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनकी अगवानी करेंगे. कटारिया उसी दिन दोपहर 12:40 पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से उनके साथ बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे. यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वापस उदयपुर पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रपति को दिल्ली विदा कर कटारिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

पढ़ें. 14 फरवरी को मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियों का जायजा लेने पहुंची सेंट्रल की टीम

15 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे माछला मंगरा स्थित अपने निवास पर कटारिया जनसुनवाई करेंगे. इसके बाद 11:15 बजे भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल के पास उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की नवीन शाखा के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे. इसी दिन दोपहर 4 बजे दूध तलाई पर नगर निगम उदयपुर की ओर से पर्यटकों के लिए बनाई जा रही जिप लाइन के शिलान्यास समारोह के अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके बाद रात्रि 8:50 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे. बता दें कि डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा प्रस्तावित है. 14 फरवरी से ही बेणेश्वर मेले की शुरुआत होनी है. राष्ट्रपति यहां पर आयोजित राजीविका के लखपति दीदी महिला सम्मेलन में भाग लेंगीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details