खूंटी/रांचीःलोकसभा चुनाव के बाद पहली बार असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा मंगलवार को झारखंड के तीन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खूंटी पहुंच . मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा की ओर से आयोजित सभा में शामिल होकर विगत लोकसभा चुनाव में विभिन्न बूथों में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उनकी हौसलाआफजाई की.
तोरपा और खूंटी में भाजपा का झंडा लहराने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान
तोरपा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कार्यकर्ताओं से हर हाल में तोरपा और खूंटी विधानसभा में भाजपा का झंडा लहराने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया और कहा कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाना है.
राज्य सरकार पर जमकर बरसे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
असम के सीएम ने आगे कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार चंपाई सोरेन को कुर्सी से हटाकर खुद काबिज हो गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत ने सिर्फ इसलिए ऐसा किया, ताकि ट्रांसफर- पोस्टिंग और बालू से अवैध खनन से कमाई की जा सके.उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल और हेमंत में इसलिए दोस्ती है, क्योंकि दोनों झूठ बोलते हैं.
महागठबंधन सरकार ने नहीं निभाया अपना वादाः सरमा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के द्वारा किए गए जनता से सारे वादे गलत साबित हुए हैं. झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. साथ ही राज्य में महागठबंधन की सरकार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं और हत्या के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाना है और सरकार बदलनी है तभी झारखंड का विकास हो सकता है.
रांची एयरपोर्ट पर असम के सीएम का बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
वहीं इससे पूर्व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है.