झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घायल पुलिसकर्मियों से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री हेमंत को अपना वादा पूरा करने को कहा - Himanta Biswa Sarma - HIMANTA BISWA SARMA

Assam cm met injured Policemen. सीएम आवास घेराव के दौरान हुई लाठीचार्ज में घायल सहायक पुलिसकर्मियों से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से अपील की कि वे अपना वादा पूरा करें.

Assam cm met injured Policemen
घायल पुलिसकर्मियों से असम के सीएम ने की मुलाकात (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 12:24 PM IST

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान और सीएम आवास के पास पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में घायल सहायक पुलिसकर्मियों को देखने असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा शनिवार को रिम्स पहुंचे. रिम्स पहुंचकर असम के सीएम ने सभी घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टर को बेहतर तरीके से इलाज करने का निर्देश दिया.

घायल पुलिसकर्मियों से असम के सीएम ने की मुलाकात (ईटीवी भारत)

हेमंत सोरेन को अपना वादा करना चाहिए पूरा

घायल पुलिसकर्मियों और सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद असम के सीएम ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अपना वादा पूरा करना चाहिए. सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. झारखंड में स्थिति ऐसी हो गई है कि एक साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी आपस में ही लड़ रहे हैं. यह किसी भी राज्य की पुलिस के लिए सही नहीं है.

मतदान का भी अधिकार नहीं

घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद असम के सीएम ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों की स्थिति बहुत खराब है. उन्हें न तो बैलेट पेपर से वोट देने का अधिकार है और न ही मृत्यु के बाद किसी तरह की सुविधा. असम के सीएम के मुताबिक झारखंड की हेमंत सरकार को इस मुद्दे को आपस में बैठकर सुलझाना चाहिए न कि लड़ाई करके.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में न सिर्फ सहायक पुलिसकर्मी घायल हुए बल्कि कई डीएसपी, सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. असम के सीएम ने घायल झारखंड पुलिस के जवानों का भी हालचाल जाना.

यह भी पढ़ें:

घायल सहायक पुलिसकर्मियों से मिलेंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, महुदी के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात - Assam CM Himanta Biswa Sarma

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

झारखंड से बंगाल और असम पहुंचा डेमोग्राफी का मुद्दा, हिमंत बिस्वा सरमा पर लगा ये बड़ा आरोप - Demographic issue

ABOUT THE AUTHOR

...view details