रांची: हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से करते हैं. आज इस कार्यक्रम के 113वें संस्करण का प्रसारण हुआ. जिसे राज्य भर के सभी बूथों पर भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूरी तल्लीनता से सुना.
रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने पैतृक गांव कोदाई-बांक में मन की बात सुनीं. वहीं संगठन मंत्री ने पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी की मन की बात सुनीं. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंदनक्यारी के बूथ संख्या 119 इलाके में मन की बात सुनते नजर आए. वहीं असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखंड के हुआंगहातू गांव जाकर लोगों के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.
प्रेरणादायी होता है मन की बात का हर संस्करण
नामकुम के सुदूर इलाके में ग्रामीण लोगों के साथ पीएम मोदी की "मन की बात" सुनने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इसके लिए यहां गांव वालों का भी मन की बात सुनने के लिए मैं दिल से धन्यवाद देता हूं. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्हें झारखंड काफी अच्छा लगता है.
'काम किया है तो बताएं कि क्या क्या काम किया है'
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री बार बार कहते हैं कि काम किया है. अगर उन्होंने वास्तव में काम किया है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने क्या क्या कम काम किया है. उनके झारखंड आने पर कांग्रेस-झामुमो के नेता उंगली उठाते हैं. ऐसे लोगों को इस बात का जवाव देना चाहिए कि कांग्रेस नेता मीर साहब क्यों बार बार झारखंड आते हैं, उन्हें झारखंड नहीं आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- MP में अद्भुत ऑर्ट वर्क, अरुणाचल में 3-D प्रिंटिग टेक्नोलॉजी, जानें 'मन की बात' में क्या बोले पीएम मोदी? - PM Modi