जोधपुर:जिला ग्रामीण पुलिस में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भोपालसिंह लखावत के गनमैन किशनाराम बिश्नोई और रीडर कांस्टेबल अनिल को निलंबित कर दिया गया है. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले की जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति से डरा धमकाकर 1.20 लाख रुपए वसूल किए. मामले में एएसपी की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट मामले की जांच के दौरान लेन-देन की शिकायत पर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मामले में एएसपी की भूमिका की जांच होगी. यह जांच अब एएसपी रघुनाथराम को सौंपी गई है. वहीं एएसपी भोपाल सिंह लखावत का कहना है कि एसपी को शिकायत मिली थी व जांच के बाद गनमैन सहित दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. अभी जांच की जा रही है.
पूछताछ की, सीसीटीवी देखे : बताया जा रहा है कि पीड़ित से बिलाड़ा और जोधपुर में दो टुकड़ों में रुपए लिए गए. जिसकी शिकायत उसने SP से की. इस पर उन्होंने उसे जोधपुर बुलाया. एएसपी भोपालसिंह लखावत के गनमैन किशनाराम व रीडर कांस्टेबल अनिल ने ही पैसे लिए इसकी पुष्टि के लिए पहचान करवाई. जोधपुर जहां से रुपए लिए थे उस क्षेत्र के सीसीटीवी भी देख पुष्टि की. इसके बाद एसपी राममूर्ति जोशी ने पुष्टि कर दोनों को सस्पेंड कर दिया. इसमें लखावत की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.