नई दिल्ली:राजधानी के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार देर एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है जो यहां परिवार के साथ रहता था. जानकारी के मुताबिक वह रात के समय ड्यूटी से घर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहने ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद बुराड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की बाबा कालोनी इलाके में यमुना पुश्ते पर एक्सीडेंट हुआ है और एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा है. इसपर बुराड़ी पुलिस टीम और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, लेकिन घायल ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. मृतक दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर फोर्थ बटालियन में तैनात था. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है और पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.