अशोकनगर: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को वाहनों में प्रेशर हॉर्न और हूटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटा. कार्रवाई की खबर अशोकनगर से कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय को मिली और विधायक मौके पर पहुंच गए. इस दौरान विधायक ने ट्रैफिक पुलिस से चालान नहीं काटने की अपील की, जिसके बाद विधायक और पुलिसबल के बीच बहस होने लगी. बहस की खबर सुनकर प्रभारी एसपी (वतर्मान में डीआईजी) विनीत कुमार जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान एसपी और विधायक के बीच भी बहस हुई, जिसके बाद एसपी ने विधायक को खरी-खरी सुना दी. फिर हुआ यूं कि विधायक खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करने लगे.
कार्रवाई रोकने पहुंचे थे विधायक
बुधवार को नगर बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस प्रेशर हॉर्न और गैर कानूनी तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि की गाड़ी से हूटर हटा दिया, साथ ही चालान भी काट दिया. तभी वहां पहुंचकर विधायक हरीबाबू राय ने ट्रैफिक सूबेदार अजीत सिंह लोधी से चालान न काटने की बात कही. मना करने पर विधायक और सूबेदार के बीच काफी देर तक बहस हुई, जिसके बाद सूबेदार ने विधायक को कहा कि इस मामले में एसपी से बात कीजिए.
- गुल्लक फोड़ी और निकल पड़ा मुंबई, शाहरुख खान से करनी थी पिता की ये शिकायत
- बारात में लगानी पड़ी पुलिस पलटन, झूमते बारातियों के आगे SP मिले हाथ जोड़े