मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गिल्ली-डंडा खेलकर लोगों से पूछा- आप सबसे गिल्ली उड़ी या नहीं ?

Scindia ashoknagar khel mahotsav : अशोकनगर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिल्ली-डंडा में अपने हाथ आजमाकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने लोगों को बताया कि गिल्ली-डंडा ऐसे खेलते हैं.

ashoknagar sansad khel mahotsav
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गिल्ली-डंडा खेला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 3:03 PM IST

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गिल्ली-डंडा खेला

अशोकनगर।मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में सांसद खेल महोत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस दौरान सिंधिया ने संजय स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए गिल्ली- डंडा, सुथोलिया, कबड्डी एवं रस्सा-कसी जैसे खेलों में भाग लिया.

पारंपरिक खेलों को जीवित रखें

सिंधिया ने कहा कि पारंपरिक खेलों को जीवित करना हमारा लक्ष्य है. क्रिकेट, हॉकी के अलावा हमें अपने पारंपरिक खेलों को भी खेलना चाहिए. क्योंकि यह खेल हमें संस्कृति भी सिखाता है. जिसको लेकर सांसद खेल महोत्सव का कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सबको खिलाड़ियों के अंदर सांस्कृतिक खेलों को जीवित करने की जिम्मेदारी दी गई है. हमारे अशोकनगर की जूडो कराटे टीम ने विश्व स्तर पर नाम कमाया है. बच्चों के अंदर के प्रतिभाओं को निकालने का यह अच्छा मौका है

ALSO READ:

कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

वहीं गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा है कि पार्टी जो भी निर्देश देगी, उसका पालन करना ही धर्म है. अशोकनगर के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया मुंगावली की तरफ रवाना हुए, जहां पहुंचते ही बाजार में ही उन्होंने अपना काफिला रुकवाते हुए स्थानीय सब्जी एवं फल विक्रेताओं से चर्चा की. उनका यह अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने सब्जी एवं फल विक्रेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुद्रा लोन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने व्यापार को व्यवस्थित एवं बढ़ाने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details