अशोकनगर। चंदेरी थाना क्षेत्र में आने वाले महारानी लक्ष्मीबाई बांध (राजघाट डैम) के 13 गेट खोल दिए गए हैं. जिसके कारण लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी इन गेट के रास्ते से छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में बने पुल पर 8 फीट पानी आ गया है. जिसके कारण मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के चंदेरी से होते हुए ललितपुर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, क्योंकि इन दोनों ही रास्तों के बीच बने हुए पुल पर लगभग 8 फीट पानी पहुंच गया है. बता दें की महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 13 गेट खोले गए हैं. जिसमें से लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण ललितपुर चंदेरी के बीच बने ब्रिज पर पानी पहुंच गया है. जिससे दोनों और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस ने रास्ता बंद कर सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर लिए हैं.
डैम का जलस्तर बढ़ने से उठाया कदम
बारिश में समय में बांध में पानी ओवरलोड होने के कारण इन गेटों को खोला गया है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बांध के फिलहाल 13 गेट खोले हैं. भोपाल, बासौदा, रायसेन विदिशा और बीना में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. इस बांध में लगभग 2 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की दर से बढ़ोतरी कर रहा था. जिसके कारण खोले गए इन गेटों से 2 लाख 80 हजार से 3 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा रहा है.
गेट से पानी निकालने पर डूबा पुल
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, क्योंकि चंदेरी-ललितपुर पुल पर लगभग 8 फीट पानी ऊपर आ गया है. पुल के ऊपर पानी आने से चंदेरी मध्य प्रदेश से ललितपुर उत्तर प्रदेश तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.