अशोकनगर: रविवार को क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 'सांसद खेल प्रतियोगिता' के समापन अवसर पर अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा पहुंचे थे. जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता टीमों को मेडल प्रदान किए. सिंधिया ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन हमारे पारंपरिक एवं स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन देने का मंच बन चुका है.'' वहीं केंद्रीय मंत्री ने चंदेरी आए फॉरेनर्स से मुलाकात कर उन्हें चंदेरी का इतिहास बताया.
विदेशियों से मिल सिंधिया ने बताया चंदेरी का इतिहास
रविवार सुबह के समय जब सिंधिया सांसद खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर चंदेरी पहुंचे, तो किला कोठी से निकलते समय उनकी मुलाकात फ्रांस से आए लोगों से हुई. जहां उन्होंने विदेशियों का हाल-चाल पूछा. विदेशियों ने कहा कि, ''हम 15 दिन से इंडिया के भ्रमण पर हैं. यहां पहुंच कर हमें बहुत अच्छा लगा.'' सिंधिया ने चंदेरी में बैजू बावरा सहित अन्य इतिहास के बारे में विदेशी फॉरेनर्स को जानकारी दी. साथ ही गाइड को चंदेरी के अन्य इतिहास दिखाने के लिए भी कहा.