मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर जिला कांग्रेस में हड़कंप, 4 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, नाराजगी की वजह चौंकाने वाली - कांग्रेस के 4 नेताओं का इस्तीफा

Ashoknagar Congress rebellion: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला कांग्रेस में हड़कंप है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा नहीं जाने से नाराज होकर 4 नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिया है.

Ashoknagar District Congress rebellion
अशोकनगर जिला कांग्रेस में हड़कंप, 4 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा,

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 10:06 AM IST

अशोकनगर जिला कांग्रेस में हड़कंप, 4 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा,

अशोकनगर। अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का निमंत्रण कांग्रेस पार्टी ने ठुकरा दिया. इससे आहत होकर अशोकनगर जिला कांग्रेस के 4 पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल किसी भी पदाधिकारी ने किसी अन्य पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया. कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक संगठन मंत्री प्रवीण सेन, मंडलम अध्यक्ष ईसागढ़ धनपाल यादव, सेक्टर अध्यक्ष कोहरवास नीरज यादव और महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ईसागढ़ के राजा देवरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

भावनाएं आहत होने का हवाला

उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा भगवान श्री राम के निमंत्रण को ठुकराने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसी पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता. इसके बाद उन्होंने "जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं" लिखकर इस्तीफा कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया है. इन नेताओं ने कहा कि यह कोई डायलॉग नहीं, बल्कि हमारी अंतरात्मा की आवाज है. शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो आमंत्रण ठुकराया गया है, उससे हमारी आत्मा को ठेस पहुंची है. हमारे रोम रोम में राम हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

इस घाव की भरपाई संभव नहीं

इन नेताओं का कहना है कि कण-कण में भगवान राम हैं. हम बहुत पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, बहुत पुरानी हमारी पृष्ठभूमि है. लेकिन इस बात को लेकर हमें ऐसा घाव लगा है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते. जिसके कारण हम चारों पदाधिकारी ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है. फिलहाल हम अभी किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते. इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का यह नजरिया उन्हें पसंद नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details