नई दिल्ली/चंडीगढ़/चरखी दादरी : आम आदमी पार्टी को छोड़ने के बाद हरियाणा के पूर्व सांसद अशोक तंवर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल करवाया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान उनका स्वागत करते हुए अशोक तंवर को अपना भांजा तक बता दिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर :अशोक तंवर अपने संघर्ष के साथियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि जिन लाखों लोगों ने बीते तीन दशक में उनके साथ काम किया है, वे उन सभी का धन्यवाद करते हैं. तंवर ने कहा कि ये सब लोग जानते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में देश कितना बदला है. देश में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है. करोड़ों लोगों के भाग्य और जीवन स्तर को बदलने के लिए पीएम मोदी ने काम किया है. इससे वे और उनके साथी प्रभावित हुए हैं.
देश के लिए काम करेंगे :अशोक तंवर ने कहा कि दुनिया में हमारा देश शीर्ष पर हो, इसके लिए जरूरी है कि देश का हर एक शख्स देश की उन्नति में अपना पूरा योगदान दें. उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार से आते हैं और वे सच्चाई और ईमानदारी के बल पर देश को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे.
ईडी जैसी कार्रवाई से बचने की कोशिश :वहीं चरखी दादरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि अशोक तंवर ने ईडी जैसी कार्रवाई से बचने के लिए बीजेपी के सामने घुटने टेके हैं. इतिहास बताता है कि जिस किसी ने आम आदमी पार्टी छोड़ी उसकी किस्मत ही फूट गई है. AAP को छोड़ने वाले राजनीति के हाशिये पर आ गए हैं.