जयपुर.हनुमानगढ़ जिले के भादरा में नगर पालिकाध्यक्ष का चुनाव अंतिम समय पर स्थगित करने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर जनता की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है. हार के डर से सरकार ने चुनाव को बिना किसी कारण स्थगित कर दिया. क्योंकि यहां भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी व्यवस्था नहीं कर सकी.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'हनुमानगढ़ के भादरा में नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा की हार के डर से राज्य सरकार ने पूर्व निर्धारित चुनावों को दबाव बनाकर बिना किसी कारण स्थगित कर दिया. पहले भरतपुर में जिला प्रमुख चुनाव को भी इसी तरह भाजपा की हार के डर से स्थगित किया था. लगता है यहां भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी व्यवस्था नहीं कर सकी इसलिए यह नौबत आई.