पटना: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्री अपने-अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी अशोक चौधरी ने आज संभाल ली है. अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
सीट शेयरिंग पर अशोक चौधरी: अशोक चौधरी ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है. जिन राज्यों में भी एनडीए अलाइंस है, वहां अभी सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही घोषणा हो जाएगी.
"जब सरकार से हटे थे तो तेजस्वी यादव और लालू परिवार ने जिस प्रकार से बयान दिया था, संभव है उसके बाद तेजस्वी यादव ने सर्वे कराया होगा. उन्हें पता चला होगा कि इस तरह का आक्षेप या टिप्पणी करने से नुकसान हो सकता है तो इसलिए तेजस्वी, नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर अपना रहे हैं."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार
बीपीएससी पेपर लीक पर अशोक चौधरी:तीसरे चरण में प्रश्न पत्र आउट होने के मामले को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से बयान दिए जाने पर अशोक चौधरी ने कहा बीपीएससी ने अभी तक नहीं कहा है कि क्वेश्चन आउट हुआ है, जांच हो रही है. यहां नीतीश कुमार के 18 साल के शासनकाल में सब कुछ पारदर्शी ढंग से होता रहा है.
10 करोड़ के बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड पर अशोक चौधरी: उन्होंने कहा कि पहले भी जितने चरण के परीक्षा हुए हैं पारदर्शी ढंग से हुए हैं अशोक चौधरी ने निशाना साधते हुए साफ़ कहा कि राजद के शासनकाल में बीपीएससी के अध्यक्ष जेल जाते थे. वहीं जदयू में 10 करोड़ के बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पूछे सवाल प्रश्न चौधरी ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. जो भी इसके लिए अधिकृत लोग होंगे वही बताएंगे.
दिल्ली जाएंगे CM नीतीश :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 6:40 बजे दिल्ली रवाना होंगे, जहां एनडीए नेताओं से उनकी बातचीत होनी है. सीट शेयरिंग पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा होनी है. हालांकि जेडीयू नेताओं की तरफ से यह भी जानकारी दी जा रही है कि सीएम अपनी आंखों का इलाज कराएंगे.
पढ़ें-'JDU दफ्तर में 10 करोड़ का बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड रख गया था कोई', EC को नीतीश की पार्टी का जवाब