दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आशा क‍िरण शेल्टर होम के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेटर राहुल अग्रवाल पद से हटाए गए, जानें किसे मिली यह खास जिम्मेदारी - ASHA KIRAN HOME INCIDENT - ASHA KIRAN HOME INCIDENT

ASHA KIRAN HOME INCIDENT: काफी सारे विवादों के बाद, राजधानी के आशा किरण शेल्टर होम के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेटर राहुल अग्रवाल पद से हटा दिया गया है. उनके अलावा अन्य अधिकारी भी 'इधर से उधर' किए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

आशा किरण शेल्टर होम मामला
आशा किरण शेल्टर होम मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 8:02 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में हुई 14 लोगों की मौत के मामले को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कड़ा रूख इख्‍त‍ियार करते हुए समाज कल्‍याण व‍िभाग के सेक्रेटरी को शेल्‍टर होम से अत‍िर‍िक्‍त बंद‍ियों की श‍िफ्टिंग, व्‍यवस्‍था सुधारने और स्‍टॉफ की कमी को पूरा करने के सख्‍त आदेश भी द‍िए थे. मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इस बीच दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग में कार्यरत अधिकारियों की अलग-अलग ज‍िम्‍मेदार‍ियों में बड़ा बदलाव क‍िया गया है. इसके चलते शुरुआत से विवादों में घिरे रहे 'आशा किरण शेल्टर होम' के एडमिनिस्ट्रेटर दानिक्स अधिकारी राहुल अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया है. पहले से व‍िवाद में रहे राहुल अग्रवाल की संवेदनशील पोस्टिंग पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी लगातार हमलावर रहे.

समाज कल्याण विभाग की ओर से अब एक आदेश जारी किया गया है. इसमें दान‍िक्‍स अधिकारी राहुल अग्रवाल समेत 8 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सबसे अहम मामला 'आशा किरण शेल्‍टर होम' के एडमिनिस्ट्रेटर राहुल अग्रवाल से जुड़ा है. आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आत‍िशी उनके कार्यप्रणाली और संवेदनशील पद पर पोस्‍ट‍िंग करने को लेकर उपराज्‍यपाल पर न‍िशाना साधते रहे हैं. राहुल अग्रवाल समाज कल्याण विभाग में कई बड़ी और अहम ज‍िम्‍मेदार‍िया संभालते आ रहे हैं. वह डिप्टी डायरेक्टर (डिसेबिलिटी), चीफ प्रोबेशन ऑफिसर (सीपीओ), डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफि‍सर/एचओओ (सेंट्रल एवं नई द‍िल्‍ली ज‍िला) जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उनको स‍िर्फ ड‍िप्‍टी डायरेक्‍टर (डिसेबिलिटी), डीएसडब्‍लूओ/एचओओ (साउथ और नई दिल्ली ज‍िला) की जिम्मेदारी दी गई है.

नए आदेशों में दान‍िक्‍स अध‍िकारी राहुल अग्रवाल की जगह आशा किरण होम के एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफि‍सर पंकज कुमार वर्मा को दी गई है. वर्तमान में वह ड‍िप्टी सोशल वेलफेयर ऑफि‍सर/एचओओ (उत्तरी और उत्तर-पश्चिम I एवं II) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब उनको नई जिम्मेदारी डिप्टी डायरेक्टर (आशा किरण) के साथ-साथ डिप्टी डायरेक्टर स्वैच्छिक कार्य प्रकोष्ठ (VAC) और डिप्टी डायरेक्टर (सोशल डिफेंस) की दी गई है.

राहुल अग्रवाल को वीएसी की ज‍िम्‍मेदारी से भी हटाया:दरअसल राहुल अग्रवाल को 26 जुलाई को दो कमेट‍ियों का चेयरपर्सन भी बनाया गया था. उनमें एक कमेटी द‍िव्‍यांगजनों के कल्‍याण से जुड़े मामले से जुड़ी है, तो दूसरी कमेटी प्रोबेशन एंड प्रीजन वेलफेयर सर्व‍िसेज कमेटी है. द‍िव्‍यांगजनों के कल्‍याण के ल‍िए गठ‍ित कमेटी में राहुल अग्रवाल ड‍िप्‍टी डायरेक्‍टर (पीडब्‍लयूडी ब्रांच) और प्रोबेशन एंड प्रीजन वेलफेयर सर्व‍िसेज कमेटी में चीफ प्रोबेशन ऑफ‍िसर के नाते कमेटी चेयरपर्सन बनाए गए हैं. इसके साथ ही राहुल अग्रवाल को नवगठ‍ित स्वैच्छिक कार्य प्रकोष्ठ (VAC) का चेयरपर्सन भी उनको ही बनाया गया था. लेकि‍न अब वीएसी की ज‍िम्‍मेदारी से भी उनको हटा द‍िया गया है. उनकी जगह पर वीएसी के ड‍िप्‍टी डायरेक्‍टर पंकज वर्मा न‍ियुक्‍त क‍िए गए हैं.

इन अध‍िकार‍ियों की भी बदली गई भूम‍िका:इसके अलावा एडहॉक दान‍िक्‍स अधिकारी राजेंद्र कुमार को ट्रांसफर कर डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन, विजिलेंस और प्लानिंग) नियुक्त किया गया है. वहीं योगेश पाल सिंह एडहॉक दान‍िक्‍स अधिकारी को डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफिसर/एचओओ (नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट और सेंट्रल जिला) के अलावा एडमिनिस्ट्रेटर (ताहिरपुर) नियुक्त किया गया है. इसके अत‍िर‍िक्‍त सीनियर सुपरीटेंडेंट राजीव कुमार सक्सेना को सीबीटी, प्रोहिबिशन, सोशल सिक्योरिटी, मीडिया प्लानिंग और जनसंपर्क के डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं नए आदेशों में सीनियर सुपरीटेंडेंट सीडीसी धर्मेंद्र प्रसाद को पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जिला कार्यालय डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफिसर/एचओओ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा दो अन्य एडहॉक दान‍िक्‍स अधिकारियों को भी सोशल वेलफेयर विभाग में बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन अधिकार‍ियों को यह सभी ज‍िम्‍मेदारि‍यां अंडर पोस्टिंग के तहत दी गई हैं, ज‍िनमें अनिल कुमार और राजेश राणा प्रमुख रूप से शामिल हैं. इनमें से एडहॉक दान‍िक्‍स अधिकारी अनिल कुमार को डिप्टी डायरेक्टर अफेयर्स, आरटीई, लिटिगेशन, एस्टेट, आर एंड आई, पीजीएमएस, पीजीसी, एलजी लिसनिंग पोर्टल, एमएलए पोर्टल, वीआईपी रेफरेंस और आरटीआई के साथ फर्स्‍ट अपील ऑथो‍र‍िटी (एसडब्‍ल्यू) की दी गई है, जबकि एडहॉक दान‍िक्‍स अधिकारी राजेश राणा को सीपीओ, डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफि‍सर/ एचओओ (नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट I एवं II ज‍िला) की जिम्मेदारी दी गई है. इन सभी अधिकारियों को स्टैंड रिलीव करते हुए तत्काल जॉइनिंग के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में शेल्टर होम की देखरेख को लेकर LG ने तीन डिस्‍ट्र‍िक्ट मज‍िस्‍ट्रेट को किया नियुक्त

तीन ज‍िला उपायुक्‍तों को न‍ियुक्‍त क‍िया था पदेन प्रशासक:प‍िछले माह 12 अगस्‍त को आशा किरण शेल्टर होम मामले को लेकर, दिल्ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्सेना के आदेशों पर सोशल वेलफेयर व‍िभाग के अंतर्गत संचाल‍ित कई शेल्टर होम्स में तीन पदेन प्रशासकों को भी मनोनीत किया गया है. सभी मनोनीत पदेन प्रशासक ज‍िला उपायुक्‍त स्‍तर के आईएएस अध‍िकारी हैं. इनमें नॉर्थ वेस्ट ज‍िला के रोहिणी के आशा किरण शेल्‍टर होम, नॉर्थ ज‍िला के नरेला के आशादीप होम और वेस्ट जिला के हरी नगर के आशा ज्योति होम में पदेन प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. सभी मनोनीत पदेन प्रशासक ज‍िला उपायुक्‍त स्‍तर के आईएएस अध‍िकारी हैं.

ये भी पढ़ें:'अस्पतालों में डॉक्टर्स की नियुक्ति पर बहाना...'; मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोपों को LG ने बताया झूठा, शर्मनाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details