नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में हुई 14 लोगों की मौत के मामले को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कड़ा रूख इख्तियार करते हुए समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी को शेल्टर होम से अतिरिक्त बंदियों की शिफ्टिंग, व्यवस्था सुधारने और स्टॉफ की कमी को पूरा करने के सख्त आदेश भी दिए थे. मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इस बीच दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग में कार्यरत अधिकारियों की अलग-अलग जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है. इसके चलते शुरुआत से विवादों में घिरे रहे 'आशा किरण शेल्टर होम' के एडमिनिस्ट्रेटर दानिक्स अधिकारी राहुल अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया है. पहले से विवाद में रहे राहुल अग्रवाल की संवेदनशील पोस्टिंग पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी लगातार हमलावर रहे.
समाज कल्याण विभाग की ओर से अब एक आदेश जारी किया गया है. इसमें दानिक्स अधिकारी राहुल अग्रवाल समेत 8 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सबसे अहम मामला 'आशा किरण शेल्टर होम' के एडमिनिस्ट्रेटर राहुल अग्रवाल से जुड़ा है. आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी उनके कार्यप्रणाली और संवेदनशील पद पर पोस्टिंग करने को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधते रहे हैं. राहुल अग्रवाल समाज कल्याण विभाग में कई बड़ी और अहम जिम्मेदारिया संभालते आ रहे हैं. वह डिप्टी डायरेक्टर (डिसेबिलिटी), चीफ प्रोबेशन ऑफिसर (सीपीओ), डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफिसर/एचओओ (सेंट्रल एवं नई दिल्ली जिला) जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उनको सिर्फ डिप्टी डायरेक्टर (डिसेबिलिटी), डीएसडब्लूओ/एचओओ (साउथ और नई दिल्ली जिला) की जिम्मेदारी दी गई है.
नए आदेशों में दानिक्स अधिकारी राहुल अग्रवाल की जगह आशा किरण होम के एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफिसर पंकज कुमार वर्मा को दी गई है. वर्तमान में वह डिप्टी सोशल वेलफेयर ऑफिसर/एचओओ (उत्तरी और उत्तर-पश्चिम I एवं II) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब उनको नई जिम्मेदारी डिप्टी डायरेक्टर (आशा किरण) के साथ-साथ डिप्टी डायरेक्टर स्वैच्छिक कार्य प्रकोष्ठ (VAC) और डिप्टी डायरेक्टर (सोशल डिफेंस) की दी गई है.
राहुल अग्रवाल को वीएसी की जिम्मेदारी से भी हटाया:दरअसल राहुल अग्रवाल को 26 जुलाई को दो कमेटियों का चेयरपर्सन भी बनाया गया था. उनमें एक कमेटी दिव्यांगजनों के कल्याण से जुड़े मामले से जुड़ी है, तो दूसरी कमेटी प्रोबेशन एंड प्रीजन वेलफेयर सर्विसेज कमेटी है. दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए गठित कमेटी में राहुल अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर (पीडब्लयूडी ब्रांच) और प्रोबेशन एंड प्रीजन वेलफेयर सर्विसेज कमेटी में चीफ प्रोबेशन ऑफिसर के नाते कमेटी चेयरपर्सन बनाए गए हैं. इसके साथ ही राहुल अग्रवाल को नवगठित स्वैच्छिक कार्य प्रकोष्ठ (VAC) का चेयरपर्सन भी उनको ही बनाया गया था. लेकिन अब वीएसी की जिम्मेदारी से भी उनको हटा दिया गया है. उनकी जगह पर वीएसी के डिप्टी डायरेक्टर पंकज वर्मा नियुक्त किए गए हैं.