जोधपुर :जोधपुर जेल में प्राकृतिक जीवन तक कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर बुधवार को फ्लाइट से रातानाडा थाना पुलिस पुणे के लिए रवाना हो गई. पूणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में आसाराम का इलाज होगा. राजस्थान हाईकोर्ट ने इसके लिए आसाराम को तीसरी बार 17 दिन की पैरोल दी है. इसके लिए बुधवार को पुलिस सुरक्षा के साथ आसाराम को एंबुलेंस से एयरपोर्ट लाया गया. आसाराम के साथ पुलिस के जवान रहेंगे. उसे किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी.
राजस्थान हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर को आसाराम की 17 दिन की पैरोल मंजूर की है. इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी, जबकि उससे पहले पहले 7 दिन की पैरोल अगस्त में मिली थी. तब भी वह पुणे गया था.