राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे रवाना हुआ आसाराम, माधवबाग आयुर्वेद अस्पताल में होगा इलाज - ASARAM TREATMENT

आसाराम को लेकर रातानाडा थाना पुलिस पुणे के लिए रवाना हो गई है. उसे 17 दिन की पैरोल की मंजूरी मिली है.

पुणे रवाना हुआ आसाराम
पुणे रवाना हुआ आसाराम (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जोधपुर :जोधपुर जेल में प्राकृतिक जीवन तक कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर बुधवार को फ्लाइट से रातानाडा थाना पुलिस पुणे के लिए रवाना हो गई. पूणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में आसाराम का इलाज होगा. राजस्थान हाईकोर्ट ने इसके लिए आसाराम को तीसरी बार 17 दिन की पैरोल दी है. इसके लिए बुधवार को पुलिस सुरक्षा के साथ आसाराम को एंबुलेंस से एयरपोर्ट लाया गया. आसाराम के साथ पुलिस के जवान रहेंगे. उसे किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी.

राजस्थान हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर को आसाराम की 17 दिन की पैरोल मंजूर की है. इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी, जबकि उससे पहले पहले 7 दिन की पैरोल अगस्त में मिली थी. तब भी वह पुणे गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे रवाना हुआ आसाराम (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें.आसाराम को फिर मिली इजाजत, 17 दिन तक पुणे के आयुर्वेद अस्पताल में होगा उपचार

अस्पताल से सीधे एयरपोर्ट आया आसाराम :पैरोल के आदेश में हाईकोर्ट ने साफ किया कि पहले की तरह ही सुरक्षा व भक्तों को लेकर बनाए नियमों का आसाराम को ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही आने जाने एवं पुलिस सुरक्षा का तमाम खर्च आसाराम को ही वहन करना होगा, लेकिन इस बार कोर्ट ने राहत दी कि महाराष्ट्र जाने के लिए जोधपुर में जिस निजी अस्पताल में वह भर्ती है वहां से सीधे एयरपोर्ट से पुणे जाएगा उसे जेल जाकर एयरपोर्ट नहीं जाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details