पटना:सावन का पावन महीना चल रहा है. 22 जुलाई श्रावणी मेला की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर भोलेनाथ के भक्त देवघर पहुंचकर बाबा पर जलाभिषेक कर रहे हैं. इस दौरान ट्रेनों में कांवरियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से सावन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी बीच पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आसनसोल और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 03553 और 03554 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में एक दिन के बदले चार दिन चलाने का फैसला लिया है.
एक दिन के बजाय 4 दिन चलेगी अब:पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी है कि 03553 और 03554 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन अबतक सप्ताह में एक दिन परिचालित की जा रही है. शिव भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर अब सप्ताह में 4 दिन परिचालित किया जाएगा.
कब-कब चलेगी ये ट्रेन?: यह स्पेशल ट्रेन अब आसनसोल से 5 अगस्त से 19 अगस्त तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलाया जाएगा. इसके साथ दानापुर से 6 अगस्त से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलायी जाएगी.
किस स्टेशन से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन?:बता दें कि गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल आसनसोल से 19.45 बजे खुलकर 21.16 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 02.15 बजे दानापुर पहुंचती है. इसी तरह वापसी में गाड़ी सं. 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 03.15 बजे प्रस्थान कर 07.50 बजे जसीडीह स्टेशन पर रुकते हुए 09.45 बजे आसनसोल जंक्शन पहुंचती है.