हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा का कांग्रेस पर आरोप, कहा- 'मेरे नाम से मिलते-जुलते उम्मीवारों को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने रची साजिश' - Arvind Sharma on Congress candidate - ARVIND SHARMA ON CONGRESS CANDIDATE

Arvind Sharma on Congress candidate: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से अब साजिश रचने पर उतर आई है. कांग्रेस ने अरविंद शर्मा नाम से मिलते-जुलते 2 लोगों की तलाशी की और उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बनाया है. इससे साफ है कि कांग्रेस उम्मीदवार डरे हुए हैं.

Arvind Sharma on Congress candidate
Arvind Sharma on Congress candidate (ईटीवी रोहतक)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 8:07 PM IST

रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासियों पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से अब साजिश रचने पर उतर आई है. कांग्रेस ने अरविंद शर्मा नाम से मिलते-जुलते 2 लोगों की तलाशी की और उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बनाया है. इससे साफ है कि कांग्रेस उम्मीदवार डरे हुए हैं. अब सभी को यह पता चल चुका है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का परिवार किस तरह से भय व परिवारवाद की राजनीति करता है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: गुरुवार को अरविंद शर्मा ने की स्थानों पर जाकर जनसंपर्क कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस शासनकाल के भय व भ्रष्टाचार को प्रदेश की जनता नहीं भूली है और अब वोट की ताकत से जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश व विदेश में भारत को प्रधानमंत्री मोदी ही मजबूत कर सकते हैं. देश की जनता भी यह समझ चुकी है और प्रदेश की सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

हुड्डा पिता-पुत्र पर कसा तंज: अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन देश व प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. अरविंद शर्मा ने कहा कि अभी तक 10 साल में अपना संगठन नहीं बना पाई, वो वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाना चाहते हैं. झूठ बोलकर जनता को गुमराह करके अनाप-शनाप बयान देकर पिता-पुत्र अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. जनता इन्हें खूब अच्छे से पहचान गई है. सांसद ने हा कि हरियाणा की जनता सीधा-सीधा 152 डी से संत कबीर कुटीर जाना चाहती है न कि दिल्ली होकर जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 10 मई को रोड शो करेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंतो कटारिया के लिए मांगेंगे वोट - JP NADDA ROAD SHOW IN PANCHKULA

ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का बयान, 'गुरुग्राम-रेवाड़ी से भी जीत सकता हूं, लेकिन नूंह से भी जीतना चाहता हूं' - Rao Inderjit Singh on Nuh

ABOUT THE AUTHOR

...view details