दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - ARVIND KEJRIWAL WROTE TO PM MODI

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर छात्रों के लिए की ये बड़ी मांग.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 12:15 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 12:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दांव खेला है. उन्होंने दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत देने की बात कही है. शुक्रवार को इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पढ़ने वाले स्कूल-कॉलेज के हजारों छात्र प्रतिदिन मेट्रो में सफर करते हैं. टिकट महंगी होने से उनके अभिभावकों पर वित्तीय बोझ पड़ता है. इसलिए 50 फीसदी की रियायत देने पर केंद्र विचार करे.

पत्र में केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र व दिल्ली सरकार की 50-50 फीसदी की भागीदारी है. ऐसे में दिल्ली सरकार अपनी तरफ से 50 फीसदी छूट देने पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार भी अगर इसके लिए प्रस्ताव बनाए तो इसे लागू किया जा सकता है. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इस खर्च का वहन करें. उन्होंने लिखा कि हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं.

मेट्रो लाइन विस्तार का हुआ था शिलान्यास:बीते दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर रिठाला से सोनीपत-कुंडली तक मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मंच पर साथ थीं. दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने कार्यकाल में मेट्रो नेटवर्क के रिकॉर्ड विस्तार होने का जिक्र किया था. अब अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं, छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त: बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था. उस दौरान सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाए गए थे. मगर बीते 5 वर्षों से डीटीसी की बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त है और अरविंद केजरीवाल इसे कई बार उपलब्धि भी बता चुके हैं. अब विधानसभा चुनाव में छात्रों के लिए मेट्रो में रियायती टिकट देने के मांग के लिए उन्होंने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो में फिलहाल किसी भी वर्ग को किराए में कोई छूट नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा (w)
Last Updated : Jan 17, 2025, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details