नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार में अभी तक स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही तिरंगा फहराने आए हैं. लेकिन इस बार वो जेल में हैं, इसलिए दिल्ली सरकार के राजकीय समारोह में मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को अफसोस है कि आज मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा नहीं फहराया जा सका.
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी ने ‘देश आज़ाद-लोकतंत्र जेल में’ नाम से एक कैंपेन की शुरूआत की. पार्टी नेताओं का कहना है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार चुने हुए सीएम को अलोकतांत्रिक तरीके से बिना किसी अपराध और सबूत के केंद्र की तानाशाह सरकार ने झूठे केस में जेल की सलाखों के पीछे रखा है. इस वजह से मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा नहीं फहरा सके.
पार्टी ने ‘देश-आज़ाद-लोकतंत्र-जेल-में’ कैंपेन लॉच कर कहा कि आज़ादी के क्रांतिवीरों ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल में रखा जाएगा. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आवास पर तिरंगा न फहराए जाने पर ट्वीट कर कहा कि आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया, इसका बहुत अफ़सोस है. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी?