दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

64 वर्षीय बुजुर्ग मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे केजरीवाल, बोले-अमित शाह से नहीं संभल रही है दिल्ली

पंचशील पार्क इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी की हत्या, अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्लीः25 नवंबर को साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कारोबारी रोहित कुमार के रूप में हुई. बुजुर्ग अपने छोटे बेटे के साथ घर पर रहते थे, हालांकि दिल्ली पुलिस के द्वारा मृतक 64 वर्षीय कारोबारी रोहित कुमार के हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

मृतक के परिजनों से मुलाकात: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को मृतक 64 वर्षीय रोहित के पंचशील पार्क स्थित आवास पर परिजनों से मिलने के लिए आए, इस दौरान उन्होंने काफी देर तक उनके परिजनों से मुलाकात की.

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)

अमित शाह पर निशाना: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमकर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग इस वक्त पंचशील पार्क इलाके में है, जो दिल्ली का सबसे पॉश इलाका माना जाता है, यहां पर कुछ दिन पहले 64 वर्षीय बुजुर्ग का गला काट कर और चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई.

सीनियर सिटिजन सदमे में हैं: केजरीवाल ने कहा कि मैं अभी उनके परिवार से मिलकर आ रहा हूं, हम उनके घर के सामने खड़े हैं उनका परिवार बहुत ज्यादा सदमे में है, और बहुत ज्यादा दुखी हैं, क्योंकि पता नहीं चल पा रहा है क्यों और कैसे हुआ. पूरे दिल्ली के अंदर अब एक तरीके से सीनियर सिटिजन सदमे में हैं जो बिजनेसमैन हैं उनको फिरौती की कॉल आ रही है, उनको एक्सटोर्शन की कॉल आ रही है.

दिल्ली में वारदात में इजाफा: केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के अंदर शूट आउट हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, पूरी दिल्ली में अफरा तफरी मची हुई है, चारों तरफ क्राइम ही क्राइम हो रहा हैं, मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि आप कब इसके खिलाफ एक्शन लेंगें, जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं तब से दिल्ली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, अब इनसे दिल्ली नहीं संभाल रही है, दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया है मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में स्थिति में सुधार हो."

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details