सिरसा: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिरसा के डबवाली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ ने पुष्प वर्षा कर अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत किया. रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में डाला था. मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से की.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल दो राज्य दिल्ली और पंजाब ही हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है. सबसे महंगी बिजली हरियाणा में मिलती है. जनता बताएं कि मुफ्त बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाला चोर है.
अरविन्द केजरीवाल ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए परिवारवाद की राजनीती पर प्रहार करते हुए कहा कि सबसे जरूरी बात ये है कि डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा हो गया है. दोनों-तीनों पार्टियों से एक ही परिवार को टिकट मिलता है. जिसको मर्जी वोट दो, सीट तो एक ही परिवार को जाएगी. अब इनसे मुक्ति पाने का समय आ गया है. अब डबवाली की जनता के कुलदीप गदराना इस परिवार से मुक्ति दिलाएंगे. यदि उस परिवार से मुक्ति चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट देना.