नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत खत्म होने वाली है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है. हालांकि आत्मसमर्पण से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी अंतरिम बेल को सात दिन तक और बढ़ाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल का कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है. जांच करवाने के लिए केजरीवाल ने सात दिन का समय मांगा है.
गिरफ्तारी के बाद 7 किलो वजन घटा:AAP की तरफ से कहा गया है, "केजरीवाल का वजन सात किलोग्राम कम हो गया है. ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) पीईटी-सीटी स्कैन और कई अन्य परीक्षणों से गुजरना होगा. उन्होंने जांच कराने के लिए सात दिन का समय मांगा है.