नई दिल्ली: दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल से निकलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. उनके प्रचार से AAP कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.
जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार रोड शो कर रहे हैं. अब तक वह चार रोड शो कर चुके हैं. ये सभी रोड शो आप पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतारे गए कैंडिडेट के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए किए गए हैं. इन चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. दरअसल, दिल्ली की 7 सीटों में से चार सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 पर कांग्रेस पार्टी अपने-अपने चुनाव चिह्न पर लड़ रहे हैं. हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट और पंजाब की 13 सीटों पर AAP लड़ रही है.
इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता भी इंतजार में हैं कि सीएम केजरीवाल का रोड शो 3 सीटों पर जल्द से जल्द कराया जाए. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से डॉ उदित राज और चांदनी चौक सीट से जयप्रकाश अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि, सीएम केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी के तमाम सीनियर नेता कांग्रेस कैंडिडेट के साथ लगातार मीटिंग्स करते रहे हैं.