हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"ऐसा बटन दबाना कि खट्टर को लगे कि वो भी नकली खट्टर हैं" - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रोहतक की महम विधानसभा सीट पर प्रचार किया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. इस दौरान वो भाजपा और कंगना पर जमकर बरसे.

ARVIND KEJRIWAL IN ROHTAK
महम में अरविंद केजरीवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 10:23 PM IST

रोहतक:हरियाणा की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली महम विधानसभा क्षेत्र में आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास नेहरा को लेकर चुनाव प्रचार किया. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना आम आदमी पार्टी के सहयोग से सरकार नहीं बन सकती. उन्होंने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर फिर से खतरे की घंटी बज रही है. उनके नेता दोबारा से तीन कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. हरियाणा में स्कूल, कॉलेज हॉस्पिटलों की हालत खस्ता हो गई है, जबकि दिल्ली और पंजाब में लोगों को मुफ्त में सुविधा मिल रही है.

केजरीवाल ने दी 5 गारंटियां :उन्होंने हरियाणा की जनता को पांच गारंटी दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को प्रति महीना ₹1000, बिजली पानी मुफ्त, स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल में फ्री इलाज आदि दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना आम आदमी पार्टी के कोई भी दल सरकार नहीं बना सकता. यदि किसी को सरकार बनानी है तो आम आदमी पार्टी का सहयोग लेना होगा.

इसे भी पढ़ें :"केजरीवाल जेल से ऐसे बाहर निकला जैसे कोई डॉन हो" - Haryana VidhanSabha Chunav 2024

खट्टर और कंगना पर साधा निशाना : अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसान आंदोलन को नकली बता रहे हैं, उससे हरियाणा की जनता में रोष है. कंगना रनौत फिर से तीन काले कानून को लागू करने की मांग कर रही है, जो प्रदेश की जनता को गवारा नहीं होंगे. अब समय आ गया है कि प्रदेश की जनता बदलाव करें और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं. उन्होंने कहा कि खट्टर साहब कहते हैं कि शंभू बॉर्डर पर तैनात लोग नकली किसान है, तो इस बार वोटिंग के वक्त ऐसा बटन दबाना कि खट्टर को लगे कि वो भी नकली खट्टर हैं.

महम में अरविंद केजरीवाल (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :" मैंने 10 साल दिल्ली की ईमानदारी से सेवा की, इसलिए मुझे जेल में डाला" - Arvind Kejriwal in Dabwali

अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उन्होंने ईमानदारी के चलते दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लात मार दी और जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदार नहीं साबित करती, वो दिल्ली की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details