नई दिल्ली: राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में आप नेताओं की पदयात्रा जारी है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वजीरपुर विधानसभा इलाके पहुंचे. इस दौरान वे दुकानदारों, बुजुर्गों एवं रेहड़ी पटरी वालों से भी मिले और अपने कामों को जनता के सामने रखा. उनके साथ स्थानीय विधायक व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में कभी ऐसा काम ही नहीं हुआ जितना दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि दिल्ली में जनता को कुछ भी फ्री नहीं देना चाहिए. भाजपा शासित 22 राज्यों में अभी भी बिजली की कटौती होती है, लेकिन दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. पहले दिल्ली में भी कई कई घंटे बिजली नहीं आती थी.
बिजली बिल होंगे माफ:अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में किसी को भी बिजली का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद सभी के बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, सड़कों को बनाने व उनकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस बार जनता को, पार्टी को 70 की 70 सीटें देनी चाहिए. क्योंकि काम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है.