नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक नया कैंपेन आप का बचत पत्र लॉन्च किया. उन्होंने उन्होंने कहा कि आप का बचत पत्र का मतलब हर महीने 25 हजार रुपए की सीधी बचत है. आप की सरकार आएगी तो यह बचत दिल्ली के हर परिवार की होगी और अगर भाजपा आई तो ये सब बंद हो जाएगा. आज आप सरकार की मौजूदा सुविधाओं से हर परिवार को हर महीने करीब 25 हजार रुपए की बचत हो रही है. हमने महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराने और छात्रों की बस यात्रा मुफ्त और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की छूट देने का भी एलान किया है. इससे हर परिवार को करीब 10 हजार रुपए की और बचत होगी. लिहाजा, दिल्ली की जनता अगर झाड़ू का बटन दबाएगी तो उसे करीब 35 हजार रुपए महीने की बचत होगी. लेकिन कोई और बटन दबाया तो 35 हजार रुपए की चपत लगेगी.
अरविंद केजरीवाल ने ‘आप का बचत पत्र’ सौंपाःचांदनी चौक विधानसभा में शुक्रवार को एक परिवार से मिलकर अरविंद केजरीवाल ने ‘आप का बचत पत्र’ सौंपा और उनके साथ बैठकर उनकी बचत का हिसाब लगाया. इस परिवार की बचत 50,200 हर महीने होगी. दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर परिवार को 25,000 से 50,000 तक की बचत होगी. गलती से भी बीजेपी को वोट देकर अपनी ये बचत ख़त्म मत करा लेना.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को देश का बजट आ रहा है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं कि बजट क्या करेगा. अक्सर बजट महंगाई लेकर ही आता है. घर का बजट गड़बड़ा जाता है. ऐसे में लोगों के लिए यह देखना जरूरी हो जाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार से उनके बजट पर कितना असर पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बहुत सारी सुविधाएं दे रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के मिडल क्लास और गरीब तबके को जो सुविधाएं दे रही है, उससे हर परिवार का हर महीने लगभग 25 हजार रुपए महीने का फायदा हो रहा है. साथ ही जिन नई सुविधाओं की घोषणा की गई है, आने वाले समय में उससे हर महीने लगभग 10 हजार रुपए का और फायदा होगा. इसलिए झाडू का बटन दबाने से हर महीने 35 हजार रुपए महीने बचेंगे, वहीं कमल का बटन दबाने से 25 हजार रुपए वाली सारी सुविधाएं भी बंद हो जाएंगी और 10 हजार रुपए वाली भी कोई सुविधा नहीं मिलेगी. यानी लोगों को हर महीने 35 हजार रुपए की चपत लगेगी. अब दिल्ली के लोगों को यह सोचना है कि उन्हें 35 हजार रुपए की बचत कराने वाली झाड़ू की बटन दबानी है या फिर 35 हजार की चपत लगाने वाली कमल की बटन दबानी है.
हम दिल्ली में फ्री बिजली दे रहे हैंः केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों के 25 हजार रुपए कैसे बच रहे हैं? उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में फ्री बिजली दे रहे हैं, इससे मोटे-मोटे तौर पर एक आम परिवार का हर महीने 4 से 5 हजार रुपए बच रहा है. हम फ्री पानी दे रहे हैं, उससे लगभग हर महीने लगभग 2 से 2.50 हजार रुपए का खर्च बच रहा है. हम फ्री बस यात्रा दे रहे हैं, उससे लगभग 2500 रुपए बच रहे हैं. हम बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. इसका मतलब अगर सरकारी स्कूल या मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी और प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाना पड़ा तो मरे से मरे प्राइवेट स्कूल में भी हर बच्चे का करीब 5 हजार रुपए का खर्च आ ही जाता है. ऐसे में अगर दो बच्चे होते हैं तो कम से कम 10 हजार रुपए खर्च होता है. इस तरह से लोगों के 25 हजार रुपए महीने बच रहे हैं. भाजपा ने अलग-अलग मंचों से पहले ही एलान कर दिया है कि यह पांचों सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. हर महिला को हर महीने 2100 रुपए की महिला सम्मान राशि दी जाएगी. अगर एक घर में दो महिलाएं हैं, तो वहां हर महीने 4200 रुपए आएंगे. हर छात्र के लिए बस की फ्री सुविधा कर दी जाएगी और दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 फीसद की छूट दी जाएगी. इससे छात्रों के करीब दो-ढाई हजार रुपए बचेंगे. संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का प्राइवेट से लेकर सरकारी तक सारा इलाज फ्री कर दिया जाएगा. इससे बुजुर्गों के इलाज के हर महीने 3 से 4 हजार रुपए बचेंगे. इस तरह हमारी नई योजनाओं से हर परिवार के कम से कम 8 से 10 हजार रुपए बचेंगे. इस तरह मौजूदा योजनाओं से 25 हजार रुपए और नई योजनाओं से 10 हजार रुपए का फायदा है.
घर-घर जाकर बचत पत्र भरवाएंगे आप कार्यकर्ताःअरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम पूरी दिल्ली में एक नया कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं. इस के तहत हमारे लोग दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से बचत पत्र भरवाएंगे. उस घर को आम आदमी पार्टी की योजनाओं से कितना फायदा होगा, यह उनके परिवार के साथ हम लोग बैठकर भरवाएंगे. लोग खुद देखेंगे कि आम आदमी पार्टी की मौजूदा योजनाओं से क्या फायदा हो रहा है. आने वाली योजनाओं से क्या फायदा होगा. एक परिवार में जाकर मैं खुद बचत पत्र भरवाऊंगा. उसके बाद यह बचत पत्र आने वाले एक-दो दिनों के अंदर पूरी दिल्ली में भरवाया जाएगा. हमारे सारे बड़े नेता, उम्मीदवार और वॉलंटियर्स अलग-अलग घरों में जाकर यह बचत पत्र भरवाएंगे.