नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी का दिल्ली में जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग इलाकों में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पत्र लोगों तक पाहुंचा रहे हैं. बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल महरौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाया. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध प्रकट किया.
प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद और पिछले विधानसभा में महरौली विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार कुसुम खत्री और उनके पति नरेंद्र खत्री भी शामिल थे. कुसुम खत्री ने बताया कि महरौली की जनता इलाके में सीवर की समस्या से परेशान है, जिसके कारण यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करने के लिए यह प्रदर्शन एक आवश्यक कदम था. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल सरकार से इलाके की समस्याओं का समाधान करने की मांग की.