दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं ? - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आप के समर्थक पाकिस्तानी है. दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं?

delhi news
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 1:15 PM IST

Updated : May 21, 2024, 3:31 PM IST

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की 300 से अधिक सीटों से सरकार बन रही है और भाजपा की सरकार जा रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाले पाकिस्तानी हैं. पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना वारिश बना दिया है, इसलिए यह अहंकार बोल रहा है. योगी आदित्यानाथ भी कल दिल्ली आए थे और उन्होंने मुझे गालियां दी. योगी आदित्यनाथ को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने तो आप को सीएम पद से हटाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. आप उनसे निपटें हमें गाली देने से क्या मिलेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांचवें चरण का चुनाव पूरा हो गया. जैसे-जैसे चुनाव पूरा हो रहा है. वैसे-वैसे साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. कई लोगों ने सर्वे किया है. इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन देश को साफ सुथरी सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि सोमवार को अमित शाह दिल्ली आए थे. उनकी सभा में 500 से भी कम लोग थे. शाह ने देश के लोगों को गाली देने का काम किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. मैं पूछना चाहता हूं दिल्ली के लोगों ने 56 प्रतिशत वोट व 62 सीट देकर सरकार बनाई है. क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं. पंजाब के लोगों ने 117 में से 92 सीट देकर सरकार बनाई है. क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं. गुजरात के लोगों ने 14 प्रतिशत वोट दिया. क्या ये लोग पाकिस्तानी हैं. गोवा के लोगों ने हमें प्यार और सहयोग दिया क्या ये लोग पाकिस्तानी हैं. पंचायत के चुनावों में देश के कई राज्यों में पार्षद मेयर व अन्य पद पर चुना है क्या ये लोग पाकिस्तानी हैं.

ये भी पढ़ें :द‍िल्‍ली मेट्रो में CM केजरीवाल को मारने की धमकी भरा संदेश, DMRC ने की कोच को बदरंग करने की शिकायत

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना वारिश चुना है. इस बात का अहंकार हो गया. अभी पीएम बने नहीं हैं. अहंकार हो गया. मैं अमित शाह को बताना चाहता हूं कि आप 4 जून को पीएम नहीं बन रहे हैं, क्योंकि भाजपा की सरकार नहीं बन रही है. योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली आए थे और उन्होंने मुझे गाली थी. मैं कहना चाहता हूं कि आपके दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं. अमित शाह आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का पूरा प्लान बना चुके हैं. उनसे निपटिए हमें गाली देने से क्या मिलेगा.

ये भी पढ़ें :एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान

Last Updated : May 21, 2024, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details