नई दिल्ली:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज शनिवार को वोटिंग का दिन रहा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के लोगों से राज्य के "बेहतर भविष्य" के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
केजरीवाल ने कहा आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए करें वोटिंग :केजरीवाल ने कहा है कि मैं हरियाणा के सभी भाइयों, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से अपील करता हूं कि आज अपना वोट जरूर डालें. आपका हर वोट आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, बेहतर हरियाणा के निर्माण के लिए होगा," केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा.
बेहतर हरियाणा के लिए वोट करें-मुख्यमंत्री आतिशी :दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी हरियाणा के मतदाताओं से बिजली, स्वास्थ्य सेवा और बेहतर स्कूलों सहित प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आग्रह किया. आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज हरियाणा में लोकतंत्र का महापर्व है. मैं हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि इस बार कृपया 24x7 बिजली, विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल, अच्छे इलाज और बेहतर हरियाणा के लिए वोट करें.
अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें-सुशील गुप्ता :आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मतदाताओं से अपने भविष्य के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा, "मैं हरियाणा की सम्मानित जनता से विनम्र अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें. आपके हर वोट से हरियाणा बदलाव की ओर बढ़ेगा." हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज दो करोड़ से ज्यादा लोग वोट करने के पात्र हैं, जो तय करेगा कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आएगी या कांग्रेस दस साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी करेगी.