नई दिल्ली:झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर आज हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करेंगे. इस मौके पर इंडिया गठबंधन में शामिल कई नेता भी उपस्थित होंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे.
दिल्ली में आज दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे. मंगलवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ आम आदमी पार्टी की संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. उनसे मुलाकात करते हुए केजरीवाल भावुक भी हो गए थे. उन्होंने कहा था कि जिस तरह हेमंत जी को जेल में डाला गया. फिर वह जेल से वापस आए, इतना संघर्ष किया और चुनाव लड़ा, यह हम सबके लिए प्रेरणादायी है.
शपथ ग्रहण में केजरीवाल को शामिल होने का न्यौता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर आकर मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच हाल में संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव और देश की राजनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को सपत्नीक शामिल होने का न्यौता दिया था.
सोरेन को जनवरी में किया गया था गिरफ्तार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में इसी साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. हेमंत सोरेन जब जेल से जमानत पर बाहर आए तब उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
सोरेन से केजरीवाल के नजदीकी संबंध अब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब वह झारखंड के मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को रांची में होगा. हेमंत सोरेन से अरविंद केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं. दिल्ली और रांची आने-जाने के क्रम में दोनों नेता आपस में मुलाकात करते रहे हैं और राजकाज की बात पर चर्चा करते रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब कई बार केजरीवाल फोन से उनके परिवार का हालचाल लेते रहे.
इंडिया गठबंधन के नेता शपथ ग्रहण में शामिल होंगे
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल गयी थी, तब भी सुनीता ने हेमंत सोरेन की पत्नी से मुलाकात की थी. हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के साथियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. ये भी पढ़ें: