नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के छह अलग-अलग इलाकों में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी. जनसभा में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को वोट देने की अपील की. गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद केजरीवाल शाहदरा के भोलानाथ नगर पहुंचे, जिसके बाद वह पटपड़गंज के शशि गार्डन गए.
फिर वे कोंडली में जनसभा को संबोधित के बाद त्रिलोकपुरी और अंत में सनलाइट कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोशिश करी थी कि मैं जेल में रहूं, लेकिन बजरंगबली के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आ गए. प्रधानमंत्री दिल्ली के काम को रोकना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया था. मेरा कसूर है मैंने आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, अच्छा अस्पताल बना दिया, बिजली सस्ती कर दी और मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया.