पटना: होली के त्योहार से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री पूरी तरह से धमाल मचाने के लिए तैयार हो गई है. इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपने गाने के साथ एक बार फिर आ गए है. उनका होली स्पेशल गाना 'साली घरवाली' टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे अबतक 7 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. यह सॉन्ग लोक संगीत का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें होली के वक्त जीजा और साली के बीच की नोक-झोक को शामिल किया गया है.
होली के रंग में लगाएगा चार-चांद:कल्लू ने अपने इस गाने से एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें भोजपुरी में युवा दिलों की धड़कन कहा जाता है. कल्लू और शिल्पी राज आवाज ने कमाल कर दिया है. गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि होली के उमंग में यह भोजपुरी के दर्शको और श्रोताओं की खुशियों को और भी गहरा करेगा. गाने में भोजपुरी संस्कृति की होली लोगों को देखने को मिलेगी. इस गाने की मेकिंग में उन्होंने खूब मेहनत की और उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.