बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली की मस्ती के बीच अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग 'साली घरवाली' हुआ रिलीज, लाखों में मिल रहे व्यूज - Saali Gharwali

Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया होली स्पेशल गाना 'साली घरवाली' टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होने के बाद छा गया है. सॉन्ग में कल्लू होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 12:55 PM IST

पटना: होली के त्योहार से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री पूरी तरह से धमाल मचाने के लिए तैयार हो गई है. इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपने गाने के साथ एक बार फिर आ गए है. उनका होली स्पेशल गाना 'साली घरवाली' टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे अबतक 7 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. यह सॉन्ग लोक संगीत का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें होली के वक्त जीजा और साली के बीच की नोक-झोक को शामिल किया गया है.

सॉन्ग साली घरवाली

होली के रंग में लगाएगा चार-चांद:कल्लू ने अपने इस गाने से एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें भोजपुरी में युवा दिलों की धड़कन कहा जाता है. कल्लू और शिल्पी राज आवाज ने कमाल कर दिया है. गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि होली के उमंग में यह भोजपुरी के दर्शको और श्रोताओं की खुशियों को और भी गहरा करेगा. गाने में भोजपुरी संस्कृति की होली लोगों को देखने को मिलेगी. इस गाने की मेकिंग में उन्होंने खूब मेहनत की और उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.

सॉन्ग साली घरवाली

शिल्पी की आवाज का चला जादू:शिल्पी राज के साथ यह गाना उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने लेकर आने की बात कही है. वहीं टी-सीरीज के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि कल्लू और शिल्पी राज का यह गाना बेहद खूबसूरत है. इस गाने में भोजपुरी संस्कृति को हमने अलग नहीं रखा है, इसलिए इसका श्रृंगार रस लोगों को पसंद आने वाला है. इस गाने में कल्लू के साथ शिल्पी राघवानी का जलवा भी खूब देखने को मिल रहा है.

सॉन्ग साली घरवाली

पढ़ें-'देवरन प दया करा', भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का नया होली गीत रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details