जबलपुर।मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को पहचानने से ही इनकार कर दिया. दरअसल अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेरसिया की एक सड़क का वीडियो वायरल किया था. जिसमें दो दिन पहले ही बनी सड़क हाथ से उखड़ते हुए एक युवक को दिखाया गया था. इसके जवाब में राकेश सिंह ने कहा कि 'कोई अरुण यादव ने वीडियो वायरल किया है.
अरुण यादव ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर अरुण यादव ने शेयर किया था. जिसमें बैरसिया के पास की एक रोड दो दिन पहले ही बनाई गई थी और इस डामर रोड को एक युवक हाथ से ही उखाड़ कर अलग कर रहा है. युवक बात भी रहा है कि वह किस गांव में बनी है और कब बनी है. युवक ने अपने वीडियो में अपील की है कि इस सड़क की जांच होनी चाहिए. यह वीडियो कांग्रेस नेता अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया था. अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह भी लिखा था कि 'क्या यही मोदी के विकास की गारंटी है, क्या यही वाशिंगटन से अच्छी रोड है.'
राकेश सिंह ने अरुण यादव को पहचानने से किया इंकार
जब इस विषय में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से जवाब चाहा गया तो 'उन्होंने पहले तो कांग्रेस नेता अरुण यादव को पहचानने से ही इनकार कर दिया. उनका कहना है कि कोई अरुण यादव ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वायरल किया था. वह उसकी जांच करवा रहे हैं और आज ही जांच दल बैरसिया की उस रोड पर गया है और जल्द ही गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'