रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. अरुण साव ने निकाय चुनाव में मिली जीत को मोदी की गारंटी के कारण मिली जीत बताया है.साथ ही साथ कांग्रेस के आरोपों और भूपेश बघेल को पंजाब प्रभारी बनाए जाने पर तंज कसा है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर कसा तंज : भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस को क्या दिला पाए कि वह पंजाब में कुछ कर पाएंगे. पहले भी कई राज्यों के प्रभारी रहे हैं.वहां क्या परिणाम आया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, की क्या होने वाला है. अरुण साव ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करना आसान होता है. कांग्रेस ने यही किया था. उन्होंने सभी जगह लूटने का काम किया है. विकास नहीं किया. हमें अपने काम पर विष्णु देव साय के सुशासन भरोसा था इसलिए हमने प्रत्यक्ष प्रणाली से यह चुनाव कराए हैं और जनता ने इस पर मोहर लगाई है.
आज कांग्रेस के जो हालात हैं , वो लड़ाई आने वाले समय में तेज होगी . एक दूसरे से खूब लड़ने वाले हैं. कांग्रेस का जनहित और जनता से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की चिंता करती है. अपनी चिंता करती है जनता प्रदेश के विकास से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए आपस में लड़ेंगे लड़ाई और बढ़ेगी कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर है - अरुण साव, डिप्टी सीएम
ईवीएम पर आरोप जनादेश का अपमान :अरुण साव के मुताबिक ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है, कभी ईवीएम कभी परिसीमन पर आरोप लगाएंगे, कभी चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ेंगे. सत्ता का दुरुपयोग की बात करेंगे, यह कहना जनता और जनता के जनादेश का अपमान है. जिस जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है.