उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद बनने के बाद अरुण गोविल ने कहा- अब तक मेरठ थी रावण की ससुराल, अब हो गया है राम का घर - Arun Govil

सांसद बनने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि जनता ने जो प्रेम उन्हें दिया है, वह उनके आभारी हैं. भाजपा शीर्ष नेतृत्व के भी आभारी हैं, जो शीर्ष नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया.

अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ अब राम का घर है.
अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ अब राम का घर है. (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 10:27 AM IST

मेरठ:यूपी के मेरठ लोकसभा सीट से कांटे की टक्कर के बाद भाजपा के अरुण गोविल यहां से जीतने में सफल रहे. इस जीत को कर लेकर अरुण गोविल ने कहा कि अब तक मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता था, लेकिन अब यह राम का घर हो गया है.

अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ अब राम का घर है. (वीडियो क्रेडिट- Etv Bharat)

नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल ने बताया कि जनता ने जो प्रेम उन्हें दिया है, वह उनके आभारी हैं. भाजपा शीर्ष नेतृत्व के भी आभारी हैं, जो शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और लीडर्स के भी आभारी हैं, जो कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ रहे और उनके लिए सहयोग किया.

अरुण गोविल ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश यह होगी कि वह जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा सकें. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें जनता के बीच एक माह तक रहने का समय मिला, जो कि पर्याप्त था. वह अपनी जीत से संतुष्ट हैं.

अरुण गोविल ने कहा कि अब आगे क्या करना है? क्या नहीं करना है? वह खुद से तय करेंगे. अभी तक मेरठ का जो भी विकास हुआ है. उसे और भी रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया जा सके. अब तक मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता रहा है. इस सवाल पर अरुण गोविल बोले कि अब यह राम का घर हो गया है. विकास की गति को रफ्तार देंगे.

यह भी पढ़ें: मेरठ में मुश्किल से जीते 'राम', सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को महज 10 हजार वोटों के अंतर से हराया

यह भी पढ़ें:पेंचकस से पत्नी पर 30 बार किये वार, पति की गिरफ्तारी के बाद मर्डर मिस्ट्री में हुआ बड़ा खुलासा




Last Updated : Jun 6, 2024, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details