उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पहुंचे बनारस, बोले- बीजेपी 400 का आंकड़ा करेगी पार - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. साथ ही 1 जून को घर से बाहर निकल कर वोट देने की अपील की.

Etv Bharat
बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 3:04 PM IST

Updated : May 28, 2024, 4:55 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा भाजपा 400 का आकड़ा पार करेगी (etv bharat reporter)

वाराणसी:राम की भूमिका करने वाले अरुण गोविल मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया. वहां मौजूद लोगों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए. इसके साथ ही कई लोगों ने उनके पैर भी छुए. लोग कुछ देर तक उन्हें देखते ही रह गए. इसके बाद उनका अभिवादन किया. काशी की परंपरा के अनुसार लोग अपने बीच भगवान राम को पाकर काफी खुश नजर आए.

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसे लेकर कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता इन दोनों वाराणसी में प्रचार करते नजर आ रहे हैं. बड़े नेता जैसे जेपी नड्डा, पीयूष गोयल या अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़े-बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी - Lok Sabha Election


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अरुण गोविल ने कहा, कि बनारस आना बहुत ही अच्छा लगता है. यह महादेव की नगरी है. देश के लिए वोट करना बहुत ही जरूरी है. हम तो यही कहना चाहेंगे कि हर किसी को वोट करना चाहिए. घर से बाहर निकाल कर 1 जून को वाराणसी के लोग भी वोट करें. वोट सभी को करना चाहिए. इसके लिए जागरूकता बेहद ही जरूरी है. इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है. 400 का आंकड़ा हम लोग पार करने जा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है. विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल उनसे पूछिए हम तो अपना काम कर रहे हैं. शहजादे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप उनसे पूछे मैं उनका सेक्रेटरी नहीं हूं.

यह भी पढ़े-राजा हैं रामायण के 'राम', 10.34 करोड़ बैंक डिपाजिट, 63 लाख की कार समेत करोड़ों के खजाने के मालिक, पत्नी भी लक्ष्मीवान - ARUN GOVIL PROPERTY WORTH CRORES

Last Updated : May 28, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details