छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टाल्स में लगी आग, वक्त रहते पाया गया काबू, वरना हो जाती अनहोनी - Arson incident in stalls of Raipur - ARSON INCIDENT IN STALLS OF RAIPUR

रायपुर रेलवे स्टेशन में दो स्टाल्स में भयंकर आग लग गई.आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.लेकिन आगजनी के कारण दो स्टाल्स जल गए हैं.इस पूरे मामले की जांच जीआरपी कर रही है.Arson incident in stalls of Raipur railway station

Arson incident in stalls of Raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टाल्स में लगी आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 2:57 PM IST

रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टाल्स में लगी आग

रायपुर : रायपुर के रेलवे स्टेशन में गुरुवार तड़के रात सवा एक बजे भयंकर आग लग गई. प्लेटफॉर्म नंबर सात में लगी आग में दो स्टाल्स जल गए. आगजनी की घटना में मिल्क पार्लर और कैंटीन पूरी तरह से जल गए. फायर ब्रिगेड और जीआरपी की पुलिस टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है. यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, फिलहाल जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


जीआरपी पुलिस कर रही जांच :जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 7 के 2 दुकान मिल्क पार्लर और कैंटीन की दुकान में अचानक आग की लपटें देखी गई. इसके बाद सूचना पेट्रोलिंग टीम को दी गई. स्टेशन की पेट्रोलिंग टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में अब तक कितने का नुकसान हुआ है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में जीआरपी पुलिस जुट गई है."


शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका :रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर आगजनी की घटना कैसे और किस कारण से हुई यह बात भी जांच के बाद ही पता चल सकेगा. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. कैंटीन में फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी रखा हुआ था.अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.

दुर्ग के जेडी स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, फर्नेस में गिरने से कर्मचारी जिंदा जला
भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग, कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में उठी आग की लपटें
भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी बुरी तरह झुलसे, सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details