कोरिया : कोरिया जिले के रामपुर स्थित जिला परिवहन विभाग में आगजनी की घटना हो गई. आगजनी में परिवहन विभाग कोरिया के परिवहन संबंधित दस्तावजों को नुकसान पहुंचा है.बताया जा रहा है कि सुबह से ही कार्यालय के अंदर से धुंआ उठ रहा था. जब स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा तो अंदर आग लगने की जानकारी हुई.इसके बाद तत्काल अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई.
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू :आगजनी की सूचना परिवहन विभाग के अधिकारियों को जैसे ही मिली सभी तत्काल दफ्तर में पहुंचे.जहां सभी ने निरीक्षण के बाद दमकल विभाग को सूचित किया. 10 मिनट के अंदर ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.आगजनी के मामले में परिवहन विभाग के सहायक जिला अधीक्षक संचित मिंज का कहना है कि दिनेश राज नामक व्यक्ति ने चौकीदार के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी कि परिवहन विभाग के दफ्तर में आग लग गई है. अंदर से धुआं निकल रहा है. जिसकी बाद फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते पहुंच गई.