छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया जिला परिवहन विभाग ऑफिस में आगजनी, कई जरूरी दस्तावेज हुए राख - Koriya Arson Case

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 3:43 PM IST

Koriya Arson Case कोरिया जिले के परिवहन विभाग दफ्तर में आगजनी की घटना हुई है.बताया जा रहा है कि दफ्तर में शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ है.Arson in District Transport Department office

Koriya Arson Case
कोरिया जिला परिवहन विभाग ऑफिस में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया : कोरिया जिले के रामपुर स्थित जिला परिवहन विभाग में आगजनी की घटना हो गई. आगजनी में परिवहन विभाग कोरिया के परिवहन संबंधित दस्तावजों को नुकसान पहुंचा है.बताया जा रहा है कि सुबह से ही कार्यालय के अंदर से धुंआ उठ रहा था. जब स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा तो अंदर आग लगने की जानकारी हुई.इसके बाद तत्काल अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई.

कई महत्वपूर्ण फाइलें हुईं राख (ETV Bharat Chhattisgarh)

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू :आगजनी की सूचना परिवहन विभाग के अधिकारियों को जैसे ही मिली सभी तत्काल दफ्तर में पहुंचे.जहां सभी ने निरीक्षण के बाद दमकल विभाग को सूचित किया. 10 मिनट के अंदर ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.आगजनी के मामले में परिवहन विभाग के सहायक जिला अधीक्षक संचित मिंज का कहना है कि दिनेश राज नामक व्यक्ति ने चौकीदार के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी कि परिवहन विभाग के दफ्तर में आग लग गई है. अंदर से धुआं निकल रहा है. जिसकी बाद फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते पहुंच गई.

आगजनी से नुकसान का किया जा रहा आंकलन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' वर्तमान समय में जो जानकारी मिली है वो ये है कि आगजनी शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है. क्योंकि जिस प्रकार से हमें लग रहा है कि कहीं ना कहीं ऑफिस में जो पुरानी एसी लगी थी उससे हादसा हुआ है.बहरहाल सफाई का काम जारी है,चीजें बाद में स्पष्ट हो पाएंगी.''- संचित मिंज, सहायक जिला अधीक्षक परिवहन विभाग

कोरिया जिला परिवहन विभाग ऑफिस में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैसे लगी आग ?: आगजनी की घटना को देखने के बाद शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है.इस आगजनी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख में तब्दील हो गए.वहीं परिवहन विभाग के अंदर कई मूल दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचा है.

ये ब्लड टेस्ट स्कैन से पहले ही बताएगा स्तन कैंसर वापस आएगा या नहीं

टूथपेस्ट भी दे सकता है दर्दनाक मौत, चौंकिए मत जानिए हकीकत

Last Updated : Aug 5, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details