बलौदाबाजार : बलौदाबाजारथाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने जमानत लेने के लिए ऋण पुस्तिका में कूटरचना और दस्तावेजों में छेड़छाड़ की थी. आरोपी की पहचान संतराम अनंत के रूप में हुई है. संतराम बोडतरा गांव थाना भाटापारा ग्रामीण का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
फर्जी दस्तावेज़ के जरिए जमानत की कोशिश:आरोपी संतराम अनंत ने 4 जनवरी 2025 को न्यायालय में दो अलग-अलग आपराधिक प्रकरणों (क्रमांक 3045/24 और 3048/24) में 25000-25000 की जमानत के लिए अपनी ऋण पुस्तिका क्रमांक 2772413 का उपयोग किया था. जमानत के लिए पेश की गई ऋण पुस्तिका में उसने दस्तावेजों से छेड़छाड़ की थी, ताकि वह जमानत का लाभ प्राप्त कर सके.आरोपी ने न्यायालय को फर्जी जानकारी देकर घोषणा पत्र भी प्रस्तुत किया था, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई थी.
दूसरी जमानत के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी:लेकिन संतराम अनंत ने 14 जनवरी 2025 को एक और आपराधिक मामले (क्रमांक 4272/2024) में अभियुक्त की 25 हजार की जमानत के लिए उसी ऋण पुस्तिका का इस्तेमाल करने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस को मामले की जांच करने का मौका मिला. जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने पहले से दर्ज जमानत संबंधी पृष्ठों को ऋण पुस्तिका से हटा दिया था और दस्तावेजों में कूटरचना की थी.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 64/2025 दर्ज किया गया. आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया.पुलिस ने आरोपी को 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह मामला हमारे लिए गंभीर था, क्योंकि आरोपी ने जानबूझकर न्याय व्यवस्था को धोखा देने की कोशिश की। आरोपी ने ऋण पुस्तिका में कूटरचना कर और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत प्राप्त करने का प्रयास किया। हमारी टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया- अजय झा,थाना प्रभारी बलौदाबाजार सिटी कोतवाली