छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छतवा जंगल में हाथी मौत मामले में गिरफ्तारी, आरोपियों ने शिकार के लिए बिछाया था करंट - ELEPHANT DEATH CASE IN CHHATWA

रामानुजगंज के छतवा जंगल में हाथी मौत मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.आरोपियों के बिछाए करंट से हाथी की मौत हुई थी.

Arrest in elephant death case
हाथी मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार , दो फरार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2024, 7:15 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज :बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी का शव मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होने की बात सामने आई.

वन विभाग ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार :वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से पूछताछ और संदेह के आधार पर पता चला कि गांव के ही चार लोगों ने मिलकर जंगली सुअर का शिकार करने करंट का तार बिछाया था. वन विभाग ने इस मामले में हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को पकड़कर पूछताछ की. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करंट लगाने की बात कबूली.

हाथी की मौत के मामले में करंट लगाने वाले दो आरोपियों को हमारी टीम ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें जेल भेजा जा रहा है. अन्य दो आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई किया जा रही है. कंपार्टमेंट पी 3472 में जंगली हाथी को बिजली करंट लगाकर मारा गया था. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है - विजयनाथ तिवारी,डिप्टी रेंजर


डिप्टी रेंजर ने बताया कि हाथी की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ था. करंट से मौत होने की जानकारी सामने आने के बाद वन मंडलाधिकारी और रेंजर के मार्गदर्शन में जांच की कार्रवाई हुई. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तारी हुई. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल दाखिल किया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, तीसरे दिन नक्सल मुठभेड़ पर हुआ हंगामा
दुर्ग के प्लाईवुड फैक्ट्री से 7 संदिग्ध मजदूर गिरप्तार, बिना सूचना दिए कर रहे थे काम
अबूझमाड़ मुठभेड़ को बताया फर्जी, भूपेश बघेल ने जताया संदेह, पुलिस ने दावों को किया खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details