बलरामपुर रामानुजगंज :बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी का शव मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होने की बात सामने आई.
वन विभाग ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार :वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से पूछताछ और संदेह के आधार पर पता चला कि गांव के ही चार लोगों ने मिलकर जंगली सुअर का शिकार करने करंट का तार बिछाया था. वन विभाग ने इस मामले में हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को पकड़कर पूछताछ की. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करंट लगाने की बात कबूली.