सुपौल:सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी तटबंध के अंदर लोकहा पंचायत के मतदान केंद्र 73 और 74 पर मतदान के लिए नाव पर सवार होकर पहुंचे, जहां मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला प्रशासन द्वारा कोसी तटबंध के भीतर 73 बूथ के लिए नाव की व्यवस्था की है.
नाव से बूथ जा रहे मतदाता :लोकसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड, सरायगढ भपटियाही, किशनपुर, निर्मली, मरौना एवं बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 73 बूथ है. जिसमें 33 एक नदी पार कर, 06 दो नदी पार कर और 31 लोकेशन बूथ स्थल है.
मतदाताओं को दी जा रही सुविधाएं: ऐसे में मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गयी है. नाव पर नाविक व कर्मी तैनात किये गये हैं, जो मतदाताओं को बूथ तक ले जा रहे हैं. मतदान के बाद उन्हें फिर गंतव्य तक छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही धूप से बचने के लिए सभी बूथों पर पंडाल लगाया गया है. वहीं पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है.