बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'क्योंकि एक वोट भी जरूरी है' कोसी तटबंध में नाव पर मतदाता, कुछ यूं कर रहे वोटिंग - SUPAUL LOK SABHA SEAT

SUPAUL LOK SABHA SEAT: कोसी इलाके के कई बूथ तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. लोकहा पंचायत के मतदान केंद्र 73 और 74 तक जाने के लिए भी नाव ही एक मात्र सहारा है. ऐसे में वोटर्स के लिए नाव की व्यवस्था की गई है ताकि वे आराम से मतदान कर सकें.

VOTING IN SUPAUL
कोसी तटबंध में नाव पर मतदाता (etv bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 3:44 PM IST

सुपौल:सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी तटबंध के अंदर लोकहा पंचायत के मतदान केंद्र 73 और 74 पर मतदान के लिए नाव पर सवार होकर पहुंचे, जहां मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला प्रशासन द्वारा कोसी तटबंध के भीतर 73 बूथ के लिए नाव की व्यवस्था की है.

नाव से बूथ जा रहे मतदाता :लोकसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड, सरायगढ भपटियाही, किशनपुर, निर्मली, मरौना एवं बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 73 बूथ है. जिसमें 33 एक नदी पार कर, 06 दो नदी पार कर और 31 लोकेशन बूथ स्थल है.

मतदाताओं को दी जा रही सुविधाएं: ऐसे में मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गयी है. नाव पर नाविक व कर्मी तैनात किये गये हैं, जो मतदाताओं को बूथ तक ले जा रहे हैं. मतदान के बाद उन्हें फिर गंतव्य तक छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही धूप से बचने के लिए सभी बूथों पर पंडाल लगाया गया है. वहीं पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है.

पहली बार वोट डालेंगे 71284 मतदाता: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 284 मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसमें 36 हजार 349 युवा व 32 हजार 736 युवती शामिल हैं.

इंडो- नेपाल की सीमा सील: चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पूरे 72 घंटे के लिए सील है. वहीं सीमा की सभी चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सीमा की विशेष निगरानी की जा रही है. चुनाव के बाद 7 मई की रात के बाद सीमा को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.

पढ़ें-क्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास - Supaul Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details