बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी प्रधानमंत्री बनने वाले है क्या कि एक करोड़ रोजगार देंगे, आरके सिंह का RJD पर तंज - Arrah NDA Candidate RK Singh - ARRAH NDA CANDIDATE RK SINGH

Lok Sabha Election 2024: आरा में रविवार को केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री बनने वाले हैं क्या कि एक करोड़ नौकरी दे देंगे और 5 सौ में सिलेंडर दे देंगे. लोकसभा सीट में राजद को एक भी सीट नहीं मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर.

आरा सासंद आरके सिंह
आरा सासंद आरके सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 10:57 PM IST

आरा सासंद आरके सिंह

भोजपुर:बिहार के आरा में केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने रविवार को आरजेडी के मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी यादव भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं? जो बोल रहे हैं देश में एक करोड़ रोजगार देंगे और 500 रुपए में गैस देंगे. बोलने में कोई टैक्स लगता है क्या, पिछले बार 2019 के चुनाव में आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार भी वही हालत रहेगी. एक भी सीट राजद को नहीं आएगी. यह पूरी तरह से साफ है.

आरा में आर के सिंह तेजस्वी पर भड़के:दरअसल, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने रविवार को आरा लोकसभा क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी शिवगंज में भीमा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा हमारी सरकार जो बोलती है वो करती है. हमने 370 हटाने को कहा था हमने हटाया. तीन तलाक हमने कहा था हम हटाएंगे, हमने हटाया. जब हमारी सरकार आई तो देश हमारा 15वें पायदान पर था. अब 5वें पायदान पर है.

"तेजस्वी यादव भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं? जो बोल रहे हैं देश में एक करोड़ रोजगार देंगे और 500 रुपए में गैस बांटेंगे. बोलने को कोई टैक्स लग रहा है. लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने वाला है. हमलोगों ने जो बोलते है उसे पूरा करके दिखाते हैं."-आरके सिंह,केंद्रीय मंत्री

'हर घर पक्का करेंगे':आरके सिंह ने कहा कि आने वाले दो सालों में हम लोग भारत की अर्थव्यस्था तीसरे स्थान पर ले आयेंगे. हमलोगों ने कहा कि हर घर पक्का करेंगे. साढ़े तीन करोड़ घर को पक्का कर दिया जो बचा है उसे करेंगे. हर घर बिजली पहुंचाना था तो पहुंचाया, जो बचे हैं उनके घर भी बिजली पहुंचाया जाएगा. हर घर नल से जल पहुंचाया. हर गरीब को 5 किलो अनाज देंगे. हर गरीब को आयुष्मान कार्ड दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Pawan Singh : आरा से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह?.. बोले भोजपुरी एक्टर- 'आदेश का इंतजार'

Ara Lok Sabha Seat : 'आरा जिला घर बा त कौन बात के..' क्या आरके सिंह के मन में 'डर' बा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details