उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन दिलाने के नाम पर आर्मी के जवान से लाखों की धोखाधड़ी, कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर मुकदमा दर्ज - FRAUD WITH ARMY SOLDIER

जमीन दिलाने के नाम पर सेना के जवान से लाखों की धोखाधड़ी की गई. वहीं पुलिस ने प्रापर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Fraud with Army Jawan
जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

हल्द्वानी:जमीन दिलाने के नाम पर आर्मी के जवान से 22.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने जमीन के रुपये लेने के चार साल तक रजिस्ट्री नहीं की और लंबे समय से टालमटोल की जा रही है.

नैनीताल के ग्राम बड़ौन निवासी किशन सिंह चिलवाल ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर में आर्मी में तैनात हैं. साल 2020 में ग्राम हरिपुर कुंवर आनंदपुर हल्द्वानी निवासी जीवन सिंह पडियार से उनकी मुलाकात हुई. जीवन ने खुद को प्रापर्टी डीलर बताया और कई बीघा जमीन दिखाई, तब जीवन ने बताया कि वह जमीन बेचने का काम करता है. जो जमीन दिलाई गई, उसे अपना बताया. विश्वास में आकर आर्मी जवान ने जमीन का सौदा 22.50 लाख रुपये में कर लिया. साल 2020 में उन्होंने प्रापर्टी डीलर को पूरे रुपए दे दिए, लेकिन प्रापर्टी डीलर ने आज तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं की.

पहले कोरोनाकाल होने के नाम पर टालमटोल किया गया और बाद में फोन उठाना भी कम कर दिया. उन्होंने इसकी शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचकर की थी. हल्द्वानी कोतवाल उमेश कुमार यादव ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर प्रापर्टी डीलर के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि हल्द्वानी में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. जमीनी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एसआईटी टीम भी गठित की है. जमीन धोखाधड़ी संबंधित धोखाधड़ी के कई मामले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनसुनवाई में आ चुके हैं. जहां कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई भी हुई है. उसके बावजूद भी हल्द्वानी में जमीनी धोखाधड़ी के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
पढ़ें-रामनगर में जमीन के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details