चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार 6 दिसंबर को जवान किशन सिंह का सैन्य सम्मान का साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान किशन सिंह को उनके बड़े भाई शोभन सिंह और पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी. इस दौरान सब की आंखे नम थी.
नारायणबगड़ विकासखंड के रैई गांव निवासी हाल निवासी गौचर साकेत नगर 41 वर्षीय किशन सिंह 11 असम राइफल्स के जवान थे. इन दिनों वो असम के चांगलांग जिले के खरसंग में तैनात थे. दो हफ्ते पहले ही किशन सिंह अपने घर छुट्टी पर आए थे. बीते गुरुवार पांच दिसंबर को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.