सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 1 देसी रायफल और एक मैगजीन बरामद किया गया. इस अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं. सदर थाना में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बुधवार 29 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार वह कई महीनों से फरार चल रहा था.
ऐसे हुई गिरफ्तारीः जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी का नाम किशोर कुमार शर्मा है जो सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नं 5/40 का रहने वाला है. मंगलवार को सदर थाना अध्य्क्ष श्रीराम सिंह को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ले में किशोर कुमार शर्मा अपने घर पर अवैध हथियार का कारोबार करता है. सदर थाना की पुलिस और आसूचना इकाई के पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर शर्मा के घर की तलाशी ली.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः साइबर थाना के डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि अवैध हथियार के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इस कार्रवाई में सदर थाना अध्य्क्ष श्रीराम सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुजाता, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, जिला आसूचना के अधिकारी शामिल थे. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तारः डीएसपी ने बताया कि 28 मई की देर रात सौरबाजर थाना क्षेत्र के एक युवक का हथियार लहराते वीडियो वयरल हुआ था. इस मामले में आरोपी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक राहुल शर्मा सौरबाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में मुठभेड़, AK 47 के साथ सुभाष यादव गिरफ्तार, साधु यादव फरार - Criminal Arrested In Saharsa