उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सशस्त्र सेना झंडा दिवस: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा- सैनिकों का बलिदान और साहस हमारी शक्ति है - ARMED FORCES FLAG DAY

लखनऊ में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर हुए प्रोग्राम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शामिल हुए.

Etv Bharat
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर हुए प्रोग्राम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 3:42 PM IST

लखनऊ:सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों का बलिदान और साहस हमारी राष्ट्रीय शक्ति का आधार है. इस मौके पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरि ओम ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को प्रतीक चिह्न झंडा लगाया और स्मृति चिह्न भी भेंट किया.


उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और साहस का स्मरण कराता है. सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिकों तथा दिवंगत सैनिकों के परिजनों के कल्याण के लिए उप्र शासन प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने 'स्मारिका' का विमोचन भी किया और सहयोग राशि भी प्रदान की.

यह स्मारिका उत्तर प्रदेश राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा प्रकाशित की गई है. इसमें पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है. यह स्मारिका उन योजनाओं का संकलन है, जो प्रदेश सरकार द्वारा उनके कल्याण और पुनर्वास के लिए चलाई जाती है.


उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए किया जाता है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों से सैनिकों के कल्याण के लिए सहयोग प्राप्त किया जाता है, ताकि उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके. इस मौके पर राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार एसएम (सैवानिवृत्त) सहित बोर्ड के अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025; सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू तैयार, जानिए आपात स्थिति के लिए क्या हैं इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details