पटना:कई लोगों को प्रकृति से विशेष लगाव रहता है. इसी लगाव के कारण बागवानीमें विशेष रूचि रखते हैं. ऐसे लोग जो कृषि क्षेत्र में बागवानी के प्रति दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए विभिन्न विश्वविद्यालय में कई प्रकार की कोर्सेज है जो उनके स्किल्स को और निखार सकते हैं. क्योंकि बागवानी पर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी के ढेरों अवसर और कैरियर उपलब्ध है.
बागवानी में संवारे भविष्य: बागवानी के क्षेत्र में विभिन्न विश्वविद्यालय में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर लॉन्ग टर्म डिग्री कोर्सेज तक उपलब्ध है. बागवानी के क्षेत्र में कई शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्सेज है जो पूरे भारत में मुफ्त में ऑनलाइन बागवानी कोर्स करा रहे हैं.
24 सप्ताह का पाठ्यक्रम:बागवानी टिकाऊ उत्पादन और उच्च मूल्य वाले खेती वाले खाद्य पदार्थों के उत्पादन के लिए एक विशेष कल है और इसलिए इसकी विशेष मांग है. अंतरराष्ट्रीय करियर संस्थान की ओर से फ्लोरिस्ट्री डिजाइन में 24 सप्ताह का पाठ्यक्रम है जो काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी स्टडी: इसके अलावा इग्नू जैसे दूरस्थ स्टडी वाले संस्थानों में भी बागवानी से संबंधित कई प्रकार के कोर्सेज है जो लोगों को अच्छे लाभ दे सकते हैं. इन कोर्सेस के दौरान सजावटी बागवानी के साथ-साथ पेड़ पौधों की कटिंग से लेकर विशेष जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक:ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं, वे इन पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignuiop.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.